अभिषेक शर्मा (संवाददाता )
डाला/ओबरा सोनभद्र – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डाला सीमेंट वर्कस के सी एस आर कार्यक्रमों के अंर्तगत समुदाय के हित एवं विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम डाला एवं आस पास के क्षेत्र में किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य सतत् आजिविका कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खैरटिया , ग्राम पंचायत बिल्ली , मारकुण्डी में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशानिर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधान एवं किसानों के आग्रह पर 12 मीटर लंबा ड्रम चेक डैम का निर्माण कराया गया है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 09/07/24 को जिला कृषि अधिकारी एच के मिश्रा, ए डी ओ, पंचायत काशीराम ठाकुर ,मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपुत, माईन्स प्रमुख विवेक खोसला, एडमीन प्रमुख बन्ने सिंह राठौर के द्वारा किया गया,उन्होनेे चेक डैम के निर्माण कराये जाने को किसानोे के आय के साधन के साथ जोडते हुए कहा कि पानी का संरक्षण आवश्यक है , जिसके लिए हम सभी को अपने स्तर पर तैयार रहना होगा उन्होने किसानोें को उन्नत खेती करने एवं अधिक उत्पादन करने हेतु चेक डैम द्वारा संरक्षित पानी के उपयोग करने की अपील करते हुए इसे संभाल कर रखने की बात कही। इस अवसर पर अधिकारीयों एवं किसानों के द्वारा फलदार पौधे भी लगाये गये।
कृषि अधिकारी एच के मिश्रा, ने जल संचयन के लिए किये गये इस अनोखे प्रयास के लिए अल्ट्राटेक , डाला का आभार व्यक्त किया साथ ही कृषको को इसका लाभ निश्चित ही मिलेगा की बात कही।
सी एस आर प्रमुख रमेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खैरटिया हमारे सी एस आर परिचालन ग्रामों में से एक है जहां विगत महीनों में हमने सी एस आर कार्यक्रमों के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसानोे को स्प्रींकलर सेट का वितरण भी किया है , उन्होने बताया कि 12 मीटर लंबा ड्रम चेक डैम के निर्माण विधान संस्था के माध्यम से कराया गया है, जिससे आस पास के करीब 40 से 50 किसान लाभान्वित होंगे एवं 5 से 6 लाख लीटर पानी का संरक्षण हो पायेगा।
ग्राम प्रधान प्रमुख अमरेश यादव ने अल्ट्राटेक , डाला सी एस आर के द्वारा ड्रम चैक डेम निर्माण कराने हेतु आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी किसानों एवं ग्राम के विकास में सहभागिता हेतु सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।विधान संस्था के सचिव प्रत्यूष त्रिपाठी ने बताया कि यह अल्ट्राटेक कंपनी के साथ मिलकर चेक डैम निर्माण हमारी संस्था के द्वारा कराया गया है जिससे किसानो को दोहरी फसल उत्पादन करने में आसानी होगी एवं जल संरक्षण से भूमिजलसंर्वधन बढ़ेगा।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सी एस आर से रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेवक दुर्गा प्रसाद , ग्राम पंचायत सेवक दिलीप कुमार , अखिलेश सिंह एवं सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।