[ad_1]
अवैध बजरी के स्टॉक को क्लीयर करती टीम
भीलवाड़ा जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन और स्टोरेज पर रोक हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता और एसपी राजन दुष्यन्त के निर्देशन में हमीरगढ़ , मंगरोप एवं काछोलिया के नदी क्षेत्र में खनिज बजरी के अवैध स्टॉक पाये जाने पर कार्रवाई की ग
.
पुलिस थाना मंगरोप और खनिज विभाग की टीम के साथ खनिज बजरी के अवैध स्टॉक स्थल पर पहुंचे। यहां नदी क्षेत्र में पांच अलग अलग स्थानो पर बजरी का अवैध स्टॉक पाया गया।टीम ने मोके पर ही जेसीबी की मदद से लगभग 650 टन खनिज बजरी को क्लीयर किया ।
खनि अभियन्ता चन्दन कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन स्टोरेज की सूचना पर सयुंक्त टीम द्वारा लगातार अंजाम दी जा रही कार्रवाई के तहत अब तक अवैध खनन के कुल 19 मामले अवैध परिवहन के 165 तथा अवैध भण्डारण के 9 मामले बनाकर 3.09 करोड़ रूपये कि पैनल्टी वसूल कर 23 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई।
[ad_2]
Source link