[ad_1]
पति और परिवार के लोगों ने मारपीट कर महिला का पैर तोड़ दिया। महिला ने एसपी से मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।
चूरू के सुजानगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में पति और परिवार के लोगों ने मारपीट कर महिला का पैर तोड़ दिया। महिला की पीहर पक्ष के लोगों ने सुजानगढ़ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस पर निष्पक
.
एसपी ऑफिस में सुजानगढ़ निवासी रूकसार (24) ने बताया कि करीब छह साल पहले उसकी शादी सुजानगढ़ निवासी इदरीश खुड़ीवाला के साथ हुई थी। इदरीश जुआरी और शराब पीने का आदी है। जो अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा जुआ खेलने में लगा देता है। जो शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है। रूकसार ने बताया कि मेरी सास रूकिया बानो ने मुझसे कान के टॉप्स मांगे। जिनको देने से मना कर दिया। रूकसार ने बताया कि घटना वाले दिन इदरीश ने उससे शराब के लिए सौ रुपए मांगे थे। रुपए देने से मना करने पर वह आग बबूला हो गया। तब रूकिया और सोहनी ने इदरीश को रूकसार के साथ मारपीट करने के लिए उकसाया। तभी इदरीश ने लोहे की राड से रूकसार पर हमला कर दिया। जिससे रूकसार के पैर में गंभीर चोट आई और उसका पैर टूट गया। इसका मामला सुजानगढ़ कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया। जहां जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल जगदीश निष्पक्ष जांच नहीं कर मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। जांच अधिकारी पीड़ित पक्ष के गवाहों के बयान नहीं ले रहे हैं, जबकि मारपीट के आरोपी पक्ष के बयान ले रहे हैं। जांच अधिकारी मामले में लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। राजीनामा नहीं करने पर मामले में एफआर लगाने की भी धमकी दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link