[ad_1]
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने नाबालिग बहन के अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के करीब एक माह बाद पुलिस ने बांदा निवासी आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बांदा निवासी रजनीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
व्यक्ति ने बताया था कि उसकी बहन दिल्ली स्थित अपनी रिश्तेदारी में गई थी। दिल्ली में ही बांदा का रहने वाला रजनीश गाड़ी चलाने का काम करता था। इस दौरान उसकी बहन की रजनीश से जान पहचान हो गई। व्यक्ति का आरोप है कि पांच जून को आरोपी ठाकुरद्वारा आया था और उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने शनिवार शाम किशोरी को बरामद कर लिया था। वहीं मामले में आरोपी रजनीश को पुलिस ने रविवार को ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मदारपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया की पूछताछ के बाद रजनीश पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
किशोरी को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार
भगतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने बताया कि आरोपी मुरारी 3 जून की रात उसकी नाबालिग बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था।
मामले में आठ जून को उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन दिन पहले किशोरी को बरामद कर लिया था। वहीं, पुलिस ने रविवार को आरोपी मुरारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
[ad_2]
Source link