[ad_1]
हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं |
इन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव
- 11602 बीना-कटनी मेमू एक्सप्रेस 8 जुलाई से बीना स्टेशन पर शाम 7:05 बजे पहुंचेगी।
- 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 8 जुलाई से भोपाल स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।
- 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस अब बीना स्टेशन पर सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी और 8:25 बजे प्रस्थान करेगी।
- 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब इटारसी स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे प्रस्थान करेगी। पढ़ें पूरी खबर
|
|
शौर्य फिल्म का प्रदर्शन
- अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक में शौर्य फिल्में दिखाई जा रही हैं।
- आज ‘फ्रंटियर ऑफ फ्रीडम’ फिल्म दिखाई जाएगी।
- शाम 6 बजे से फिल्म की शुरुआत होगी। एंट्री निर्धारित फीस देकर कर सकते हैं।
नृत्य प्रस्तुति
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आज दोपहर 2 बजे से दयाराम एवं साथी कलाकारों द्वारा करमा नृत्य एवं अमान सिंह पटेल एवं साथी कलाकारों द्वारा ढिमरियाई नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
विंटेज कार रैली
- बेगम्स ऑफ़ भोपाल और राग भोपाली के संयुक्त तत्वाधान से वुमेन हेरिटेज कार रैली ‘आगाज़ -3 ‘ का आयोजन 7 जुलाई को सुबह 9.30 दस नंबर स्थित राग भोपाली परिसर से किया जाएगा। इस रैली सेफ एन्वायरमेंट और सेफ टूरिज्म और विलेज टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
चित्र प्रदर्शनी
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय की चित्रकार शिवाबाई भाबोर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
- यह 51वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 जुलाई (मंगलवार से रविवार) तक जारी रहेगी।
- भीली चित्रकार शिवाबाई भाबोर का जन्म मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल झाबुआ जिले के एक छोटे से ग्राम-झेर (तहसील-कल्याणपुर) में हुआ है।
|
|
कैंपस |
एमबीए
- भोपाल मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) ने एमबीए में एडमिशन के लिए सीट स्टूडेंट्स को 11 और जुलाई तक फीस जमा करनी होगी। इस संबंध में मैनिट से नोटिस जारी कर दिया है। सत्र 2024-25 में एमबीए रेगुलर और पार्ट टाइम कोर्स में प्रवेश दिए जा रहे हैं। पार्ट टाइम कोर्स इसी सत्र से शुरू किया गया है।
आरजीपीवी
- आरजीपीवी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने मई-जून 2024 की सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत बीटेक, एमसीए, एमई की परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
- बीटेक फर्स्ट और सेकंड सेमेस्टर व एमसीए, एमई फर्स्ट और सेकंड के स्टूडेंट 7 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
[ad_2]
Source link