[ad_1]
टोंक में विजय सागर बांध की चादर चलने के कारण पुलिया पर पानी बह रहा है। इससे कई गांवों से संपर्क कट गया है।
राजस्थान में तेज बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है। शनिवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि शेष जगह राज्य में मौसम शुष्क रहा। जयपुर में भी दिनभर बादल रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, अजमेर स
.
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं 8-9 जुलाई को प्रदेश में पूरी तरह मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
जयपुर में रविवार सुबह मौसम साफ है। हल्के बादल छाए हैं और धूप-छांव का दौर चल रहा है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो सिरोही, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, गंगानगर, धौलपुर, चूरू, भरतपुर और बारां जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश झुंझुनूं जिले के गुढ़ा गौड़ जी में 36MM दर्ज हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी हवाओं के प्रभाव बढ़ने से मानसूनी हवाओं का फ्लो रूक गया, जिसके चलते अगले अब तीन दिन तक राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ रहा है।
जयपुर के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर समेत कई जिलों में कल पूरे दिन मौसम शुष्क रहा। यहां दिन में कुछ समय धूप भी निकली, जिससे गर्मी तेज हुई और उमस भी बढ़ी।
जैसलमेर-बाड़मेर में पारा 40 पर पहुंचा
बारिश का दौर हल्का पड़ने और पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी थोड़ी तेज होने लगी। शनिवार को बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं जहां एक दिन पहले तेज बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया था वहां भी कल तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
8-9 जुलाई को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी राजस्थान के एरिया में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है।
10 जुलाई से फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 10 जुलाई से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेगी। इस दौरान धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के एरिया में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
[ad_2]
Source link