[ad_1]
पेपर लीक के आरोपी एसओजी पुलिस ने किए गिरफ्तार।
बांसवाड़ा जिले में वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में पेपर लीक मामले की जांच एसओजी ने बांसवाड़ा पुलिस से ले ली है। शनिवार को टीम ने सुबह इन्वेस्टिगेशन अपने हाथ में लिया और एक दिन में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी डीएसपी बाबूलाल मुरारिया ने ब
.
पुलिस ने इन 11 आरोपियों को 30 जून को पूछताछ के लिए डिटेन किया था। जिसमें पूछताछ में आरोपियों ने पेपर लीक होना कबूल किया तो रविवार रात को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे अब पुलिस रिमांड पर लेकर एसओजी पूछताछ करेगी।
जिन्होंने पूछताछ में बताया कि 13 नवंबर 2022 को वनरक्षक भर्ती परीक्षा दो पारियों में होने वाली थी। एक दिन पहले सकन खड़िया ने कॉल कर बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी में आठ लाख रुपए प्रति कैंडिडेट व्यवस्था कर सकते हो तो उन्हें बुला लो, पेपर लेकर आएंगे। इसके बाद प्रवीण ने अपने परिचित छगन पारगी निवासी भीलकुआं के माध्यम से बगयचा निवासी सुकाम डामोर, कोठारिया निवासी सुभाष डिंडोर वनरक्षक नाका टिमेडा, नवागांव निवासी वीर सिंह कटारा हाल शिक्षक राउमावि उलटन धरियावाद, मगरदा निवासी शीला वनरक्षक कुशलगढ़, निरमा डामोर वनरक्षक कुशलगढ़, नागदा निवासी शिल्पा मईडा वनरक्षक रेंज डूंगरा, रोहनिया निवासी संगीता गरासिया वनरक्षक कुशलगढ़, मगरदा निवासी ईश्वर पडदा को शास्त्री नगर में प्रवीण के मकान पर बुलाया।
अगले दिन सुबह वहां गुड़ामलानी निवासी हरीश उर्फ हीराराम सारण, चिखली निवासी अभिमन्यु सिंह मोबाइल में पेपर लेकर आए और अभ्यर्थियों को हल कराया। इन सबका चयन हो गया है। पुलिस ने इन आरोपियों सहित डूंगरपुर के चिखली निवासी अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अब एसओजी इनसे पूछताछ करेगी। इसमें बड़े खुलासे की संभावना है।
[ad_2]
Source link