[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- OnePlus Nord 4 Smartphone Launch Event Price 2024; Features And Specification Details
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी वनप्लस 16 जुलाई को भारत में वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लॉन्च इवेंट इटली में 16 जुलाई को शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा। इस इवेंट में कंपनी नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के साथ-साथ वनपल्स वॉच 2R, वनपल्स बड्स और वनपल्स पैड-2 भी लॉन्च करेगी।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X और अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट्स की कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED टियान्मा U8+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।
वनप्लस नॉर्ड 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : वनप्लस नॉर्ड 4 में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच OLED टियान्मा U8+ डिस्प्ले दे सकती है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K और पीक इसकी पीक ब्राइटनेस 2150 नीट्स हो सकती है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड 4 के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- सॉफ्टवेयर : फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलेगा। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस के साथ आ सकता है।
- रैम : वनप्लस नॉर्ड 4 में कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
- बटरी और चार्जिंग : मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपकमिंग डिवाइस में 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलेगी।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा।
[ad_2]
Source link