[ad_1]
दानपुर| शिक्षा उप निदेशक और डीईओ मावजी खांट ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को सुगम बनाने के लिए खेल प्रवृत्ति का संचालन आवश्यक है। शारीरिक शिक्षक इसके लिए योजना बनाकर नियमित खेल कक्षाओं के संचालन करें। उन्होंने यह बात शुक्रवार को राउमावि कटुं
.
बैठक के आरम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन किया। इस मौके पर वाकपीठ अध्यक्ष वीरचंद मईड़ा, प्रधानाचार्य डॉ. दीपिका राव, व्यख्याता शारीरिक शिक्षा लक्ष्मीनारायण टेलर व शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत अचल मालोत, राकेश जोशी, रणछोड़ गोयल, हरसिंह खड़िया, बाबूलाल माली, राकेश शुक्ला, रवि चौहान, कमलेश्वर सिंह, लक्ष्मी डामोर, दिनेश्वरी पाठक, कौशल्या पाटीदार, रमेश बारिया, अविनाश चौबीसा ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाकपीठ सचिव रामसिंह चौहान ने किया। आभार सूर्यनारायण पंड्या ने जताया।
[ad_2]
Source link