[ad_1]
सीएसआईआर सिंफर, धनबाद में एआर और वीआर पर चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हुई। इसमें क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को मौजूदा प्रौद्योगिकियों से रूबरू कराया गया। प्रोजेक्ट एसोसिएट स्वेता कुमारी ने एआर और वीआर की अवधारणाओं को समझाय
.
अंत में एक क्विज़ भी हुआ आैर बच्चों व शिक्षकों ने अपना अनुभव भी साझा किया। निदेशक प्रो अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और हम सभी इसमें भूमिका निभाते हैं। गैजेट्स के लाभों को स्वीकार करते हुए जोर दिया कि वे हमें प्रकृति से अलग कर सकते हैं। कहा कि एआई समाज के लिए उपयोगी है, लेकिन इसका नैतिक उपयोग भी अहम है। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में 8 जुलाई को सुबह 9 बजे से धनबाद जिला का प्रथम अंडर 14 और अंडर 17 इंटर स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता होगी।
[ad_2]
Source link