[ad_1]
सत्संग में हुई भगदड़ में खो गई मां… तलाश को अस्पताल-अस्पताल भटक रही बेटी
– फोटो : video grab
विस्तार
यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में दो जून को हुए हादसे में 121 लोगों की जान चली गई। तीन दिन बीतने के बाद अभी तक कई लोग घर तक नहीं पहुंचे हैं। जिनके परिजन लगातार तलाश कर रहे हैं। शुक्रवार को मैनपुरी जिले की एक महिला अपनी मां की तलाश में एटा मेडिकल कॉलेज पहुंची। जो यहां भी नहीं मिलीं। इसके बाद हताश चली गई।
मैनपुरी जिले के गांव जिरौली थाना भोगांव निवासी पिंकी ने रोते हुए बताया कि मां सावित्री देवी दो जून को भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए गई थीं। दोपहर के बाद सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि वहां भगदड़ मच गई है। इसके चलते बहुत से लोगों की मौत भी हो गई है। सूचना मिलते ही हम लोग मां को ढूंढने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जब वहां मां नहीं मिलीं तो हाथरस पहुंचे।
वहां भी कोई पता नहीं चल सका तो अलीगढ़ तक गए, लेकिन मां का पता नहीं चल सका। कुछ लोगों ने बताया कि सबसे पहले घायलों व मृतकों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। तब हम लोग शुक्रवार को यहां पहुंचे हैं लेकिन यहां भी कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है। समझ नहीं आ रहा कि मां आखिर कहां हैं और उनके साथ क्या हुआ है?
[ad_2]
Source link