[ad_1]
गुरुग्राम जिले में दमदमा झील किनारे बना गहरे गड्ढे में डूबने से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक सोहना के वार्ड 21 का निवासी था। देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है। जिसका पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा
.
दोस्तों के साथ गया था झील पर
गुरुवार को सोहना के वार्ड 21 निवासी 36 वर्षीय प्रेम अपने 5 दोस्तों के साथ दमदमा झील पर गया था। सभी लोग बाइक और ऑटो से गए थे। प्रेम के साथ में जाने वाले सभी सोहना के ही रहने वाले है। जिनकी पहचान प्रदीप, मनोज, भागीरथ, सुदेश व अन्य भी थी। जानकारी के अनुसार सभी दोस्त साथ में शराब लेकर गए थे। जो झील के किनारे बनी आवासीय काॅलोनी के पास बने गड्ढों के बीच बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान प्रेम वहा से उठकर चलने लगा।
गड्ढे में गिरने से हुई मौत
इसी दौरान प्रेम का पैर गीली मिट्टी में फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया। गड्ढा 4 से 5 फुट गहरा बताया जा रहा है। जिसमें एक बार डुबकी खा गाने के बाद प्रेम दोबारा ऊपर नहीं आया। यह देख उसके सभी पांचों दोस्त वहा से भाग गए। मौके से प्रेम की बाइक और चप्पल पड़ी मिली। मृतक प्रेम के ताऊ के लड़का सुभाष ने बताया कि प्रेम के दोस्तों ने छोटे बच्चा को घर भेज कर उसके डूब जाने का संदेश भेज दिया। प्रेम के सभी दोस्त अपने-अपने घरों से फरार है। सुभाष के बड़े भाई सुखबीर ने बताया कि उन्हें शक है कि उसके दोस्तों ने प्रेम को अधिक शराब पीला गड्ढे में डूबा दिया है।
थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि
सभी युवा नशे में धुत थे । नशा में एक दूसरे के गिरने पर उठाने में मदद कर रहे थे। इस दौरान प्रेम का भी पैर फिसल जाने से वह गड्ढे में गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का शुक्रवार को कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link