[ad_1]
सैंड्ररो एमटीबी चैलेंज के 5वें संस्करण का आयोजन 6 से 7 जुलाई को होने जा रहा है। यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और साइक्लिंग पार्टनर फायरफॉक्स बाइक्स के सहयोग से हो रहा है। साथ ही इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय इंडिया टूरिज्म जोकि एडवे
.
पहले दिन 6जुलाई, शनिवार को सुबह 6 बजे भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय इंडिया टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत हेरिटेज राइड होगी। यह राइड RTDC होटल खासा कोठी से शुरू होगी और जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों से होती हुई आमेर फोर्ट तक जाएगी। इस राइड का उद्देश्य जयपुर की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करना है। राइड का समापन RTDC होटल खासा कोठी पर होगा।
इवेंट के मेंटर के सी मीणा आईएफएस ने इवेंट की टी शर्ट जर्सी का अनावरण किया
दूसरे दिन 7जुलाई, रविवार को रेस डे का आयोजन किया जाएगा। यह रेस द बाग विद्याधर का बाग, घाट की गूनी से सुबह 6 बजे शुरू होकर सुमेल की पहाड़ियों में जाएगी। यह एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रेस होगी, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी साइक्लिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। रेस का समापन विद्याधर का बाग पर ही होगा। विजेताओं को फ़िरेफोक्स बाइक्स की तरफ से साइकल्स पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से 200 साइकिलिस्ट भाग ले रहे है। इस पूरे आयोजन को पुरातत्व और संग्रहालय विभाग सहयोग दे रहा है।
[ad_2]
Source link