[ad_1]
चंडीगढ़ में कोठी बेचने के नाम पर 80 लाख रुपए रकम की धोखाधड़ी को अंजाम देने के आरोप में सिटी पुलिस ने एसएसपी मोहाली के आदेश पर आरोपी जसपाल सिंह पर ठगी का मामला दर्ज किया है।
.
गांव सिंबल माजरा निवासी मनजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि गत वर्ष उसने स्थानीय गार्डन कॉलोनी में 250 गज की कोठी खरीदने के लिए कोठी के मालिक जसपाल सिंह के साथ 1.24 करोड़ रुपए में सौदा तय किया था। इसकी एवज में उसने 20 लाख रुपए ऑनलाइन और 30 लाख रुपए नकद बयाना राशि के तौर पर जसपाल सिंह को दिए थे।
आगे बढ़ाता रहा रजिस्ट्री की तारीख
24 अगस्त 2023 को रजिस्ट्री करवाने का समय निर्धारित किया गया। जसपाल सिंह ने किसी निजी काम के कारण घर खाली न होने के चलते रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाने को कहा। 29 अक्तूबर को रजिस्ट्री करवाना तय हुआ लेकिन कोठी का नक्शा पास न होने और एन.ओ.सी. न मिलने की बात कहकर रजिस्ट्री की तारीख दोबारा बढ़ा दी गई।
इसके उपरांत जसपाल ने मनजीत सिंह से 15 लाख और नकद वसूल लिए और रजिस्ट्री 25 नवंबर को करवाने की बात की। 17 नवंबर को 5 लाख रुपए लिए। अब फाइनल रजिस्ट्री 21 दिसंबर को करना तय हुआ।
इसके चलते 11 दिसंबर को जसपाल सिंह ने 10 लाख रुपए और ले लिए, लेकिन तय समय पर रजिस्ट्री भी नहीं करवाई। जब रजिस्ट्री फिर करवाने के लिए कहा गया तो वह गाली-गलौच करने लगा और धमकियां देने लगा तथा रजिस्ट्री करवाने से मुकर गया।
[ad_2]
Source link