[ad_1]
सुबह के समय रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर जाती महिला।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मानसून एक्टिव होने के बाद रिमझिम बारिश की झड़ी लग गई है। गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। तीन घंटे से ज्यादा वक्त से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की भी स्थिति बन गई है। बारिश की वजह से तापमान
.
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पौने घंटे तक शहर में तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम तक बूंदाबांदी का दौर बना रहा। रात तक बादल छाए रहे और सुबह होते ही फिर से बारिश शुरू हो गई। सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर शुरू हुई रिमझिम बारिश साढ़े 7 बजे बाद तेज हो गई। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है।
सुबह साढ़े 4 बजे पहले हल्की बारिश शुरू हुई और फिर 3 घंटे बाद तेज बारिश शुरू हो गई।
3 दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, रेवाड़ी में बुधवार से मानसून एक्टिव होने के बाद अगले 3 दिनों तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। कुछ इस दौरान कुछ जगह तेज तो कहीं मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी। तेज हवाएं चलने से तापमान में भी फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले 28 और 29 जून को अच्छी बारिश रेवाड़ी में दर्ज की गई थी।
जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून एक्टिव
इसके बाद 3 जुलाई को पौने घंटे तक तेज बारिश हुई। 4 जुलाई को सुबह साढ़े 4 बजे से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सुबह के समय सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी हुई है। क्योंकि इस समय दूर दराज नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग नौकरी-पेशा के लिए रवाना होते है। मानसून की बात करें तो इस बार भी पिछले साल की तरह जुलाई के पहले सप्ताह में एक्टिव हुआ है।
[ad_2]
Source link