[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चंपाई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह इस फैसले से नाखुश हैं। इस्तीफे पर चर्चा के दौरान वह भावुक भी हो गए थे। दरअसल, इस्तीफे से एक दिन पहले चंपाई नाराज बताए गए। दो जुलाई को उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। पीजीटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने, दुमका में परिसंपत्तियों के वितरण जैसे प्रमुख कार्यक्रम रद्द किए गए थे। मंगलवार की दोपहर हेमंत सोरेन खुद चंपाई सोरेन के मोरहाबादी आवास पहुंचे थे। तकरीबन 20 मिनट तक उन्होंने बात की थी।
चर्चा के बीच हो गए थे भावुक
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन नाराज चंपाई को मनाने पहुंचे थे। मंगलवार रात पार्टी की तरफ से मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी चंपाई सोरेन के आवास पहुंचे थे। बुधवार को चंपाई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, वहां इस्तीफे पर चर्चा हुई, इस दौरान वह भावुक भी हो गए थे।
नेतृत्व परिवर्तन से क्या होगा फायदा
● हेमंत सोरेन झारखंड में इंडिया गठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं। जेल जाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन पार्टी से लेकर सहयोगी दलों में उनके नाम पर कोई विवाद नहीं था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद राज्य भर में यह नैरेटिव बनी है कि एजेंसियों के दुरुपयोग के कारण उन्हें जेल भेजा गया था।
● विधानसभा चुनाव के पहले बतौर सीएम अपने कार्यों को उपलब्धि के तौर पर गिनाने का मौका हेमंत सोरेन को मिल पाएगा। हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन का चेहरा होंगे, यह भी वजह रही कि चुनाव पूर्व उन्हें फिर से पदस्थापित किया गया।
यह भी पढ़िए: हेमंत सरकार 3.0 के खिलाफ भाजपा का सबसे बड़ा हथियार क्या, चंपाई से भी नुकसान की अटकलें
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास आने वाले कुछ विधायकों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। किसी भी विधायक ने इस बात को तो नहीं नकारा कि नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन अधिकारिक रूप से सभी यह कहने से बचते रहे। सभी का यही कहना था कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी और विधायकों के पांच साल के कामकाज को लेकर बातचीत होगी। विधायकों को घेरकर मीडियाकर्मी आधिकारिक बयान लेने की भी कोशिश करते दिखे। दूसरी तरफ आवास के बाहर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं हो, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
[ad_2]
Source link