[ad_1]
अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में ढाई घंटे तक लाइट गुल रहेगी।
.
- D4 : सुबह 06:30 बजे से सुबह 09:00 बजे तक शालीमार कॉलोनी, नसीराबाद रोड, डोमिनोज़ के पास, लाली बाई मंदिर, आईसीआईसीआई बैंक, सैटेलाइट अस्पताल के पास, डीएवी स्कूल, सीता कुटीर और आसपास के क्षेत्र
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आज
जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई प्रथम गुरूवार 4 जुलाई, उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई द्वितीय गुरूवार 11 जुलाई तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त 139 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर माह के प्रथम गुरूवार 4 जुलाई को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की कायड, पीसांगन की ब्रिक्चयावास तथा सिलोरा (किशनगढ़) की पींगलोद ग्राम पंचायत का मुख्य सचिव स्तर से वीसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 11 जुलाई तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को की जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, रूपनगढ, किशनगढ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। अरांई की उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित जनसुनवाई करेंगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।
राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को
राजस्व मंडल के स्तर पर आगामी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। लोक अदालत के लिए राजस्व मंडल सदस्य राजेश दड़िया को समन्वयक मनोनीत किया गया है।
मंडल की अतिरिक्त निबंधक (न्याय) प्रिया भार्गव को नोडल ऑफिसर एवं तहसीलदार शंकर लाल बलाई को सहायक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है । इस लोक अदालत के लिए सेवानिवृत्त (आरएएस) सुरेश कुमार सिंधी को प्री काउंसलिंग का दायित्व दिया गया, जिसमें विगत 27 व 28 जून को उन्होंने आपसी सहमति से निस्तारित हो सकने वाले प्रकरणों के चिह्नीकरण की कार्रवाई की।
[ad_2]
Source link