[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को उमस और गर्मी से खासी राहत मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार ही बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन दिनभर बादल छाने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी। इसके चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार सुबह भी हल्के बादल छाए हुए थे और उमस बनी हुई थी, लेकिन 12 बजे के बाद घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।
कुछ देर बाद ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। आयानगर मौसम केंद्र ने सबसे ज्यादा 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 28 जून को हुई बारिश ने 88 वर्षा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस बीच दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 100 से 73 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जलभराव के बाद जाम से परेशानी बढ़ी
राजधानी में बुधवार को कई जगहों पर बारिश के बाद जलभराव हो गया। इसके चलते जाम की स्थिति बन गई। महरौली-बदरपुर रोड पर वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हुई। यातायात पुलिस के मुताबिक, रोहतक रोड पर पीरागढ़ी से टीकरी बार्डर की तरफ मेट्रो पिलर नंबर 507 के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो कर रहा था। इसके चलते यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, एमबी रोड पर भी जलभराव के चलते ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
घने बादलों के चलते कम हुआ दृश्यता का स्तर
दिल्ली पर छाए घने बादलों के चलते दृश्यता का स्तर भी कम हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में तीन बजे 2800 मीटर था। तीन बजकर 45 मिनट पर दृश्यता का स्तर घटकर 1400 मीटर पर आ गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद बादलों के जाने के बाद दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ। सवा चार बजे दृश्यता का स्तर बढ़कर 2500 मीटर के स्तर पर आ गया। वहीं, बारिश के कारण दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी के साथ 108 अंक पर रहा।
[ad_2]
Source link