[ad_1]
मंडी में भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर पंडोह के पास आई दरारे। NH को पैदा हुआ खतरा।
हरियाणा पर मानसून मेहरबान है। 7 दिन में 56 फीसदी तक बारिश की कमी पूरी हो गई है। 28 जून को मानसून ने हरियाणा में दस्तक दी थी, तब 92 % बारिश की कमी थी, अब यह घटकर 36% रह गई है। वहीं मानसून सीजन में प्रदेश में 41.2 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अभी
.
वहीं पंजाब के 6 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के मंडी में 60 सड़कें बंद हो चुकी हैं। चंडीगढ़ में भी मौसम विभाग ने दो दिनों तक लगातार बारिश के आसार जताए हैं।
हरियाणा के इन शहरों में अलर्ट
इसको देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुग्राम, पटौदी, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, हिसार, नारनौद, खरखौदा, सोनीपत, करनाल, सफीदी, जींद, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, टोहाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
हिमाचल में 9 जुलाई तक बारिश
हिमाचल के 5 जिले शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और ऊना में बीते 48 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई है। इससे खासकर मंडी जिला के अलग अलग क्षेत्रों में खूब तबाही हुई है।मंडी में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे को पंडोह के पास में फिर से खतरा पैदा हो गया है। बारिश के बाद मंडी जिला में 60 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 9 जुलाई तक लगातार बारिश होने के आसार है। खासकर कल और परसो कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जाहिर है कि इससे प्रदेशवासियों की मुश्किलें ओर बढ़ेगी।
पंजाब के 6 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें मोहाली, रोपड़, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिले शामिल हैं। कल भी सूबे के माझा और दोआबा के पांच जिलों में बारिश के हालात बने रहेंगे। हालांकि अन्य जिलों को लेकर मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
चंडीगढ़ में भी दो दिनों तक मौसम सुहाना बना रहने वाला है। बारिश के साथ हवा चलने से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
[ad_2]
Source link