[ad_1]
पुलिस कर्मी को पीटकर घायल करने के आरोपी भोला व किशन पुलिस की गिरफ्त में
– फोटो : संवाद
विस्तार
11 जून रात दस बजे पुरदिलनगर रोड स्थित अंडरपास में लूटपाट इरादे से खड़े बदमाशों ने एक सिपाही को रोक लिया। बाद में वर्दी में सिपाही को देख उस पर फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्हें पीटने लगे। सिपाही के शोर मचाने पर ग्रामीण उधर दौड़ पड़े और भाग रहे बदमाशों में से एक को दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। बाद में एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली सिकंदराराऊ में तैनात मुख्य आरक्षी रामबरन सिंह जसराना फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार 11 जून रात करीब दस बजे वह सुरागरशी के लिए बाइक से पुरदिलनगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह अंडरपास में पहुंचे, वहां अंधेरे में छिपे पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पीटने लगे। बदमाशों की पिटाई से मुख्य आरक्षी को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका कंधा भी उतर गया है।
सिपाही के शोर मचाने पर काफी लोग आ गये। एक बदमाश भोला उर्फ चंद्रप्रकाश निवासी कासगंज रोड को सरदला पुल से पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बाद में इसके एक और साथी किशन पुत्र शेरपाल को तमंचे से सहित एटा रोड मंडी समिति से पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। मुख्य आरक्षी ने भोला उर्फ चंद्रप्रकाश, किशन, सूरज, जुगुनू, भूरा निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी सिकंदराराऊ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुख्य आरक्षी रामबरन पर हमला करने वाले पांच आरोपियों में तीन का आपराधिक इतिहास है। भोला उर्फ चंद्रप्रकाश चोरी व तमंचे रखने के जुर्म में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर है। इसके सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बाकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।-डॉ आनंद यादव, सीओ, सिकंदराराऊ
[ad_2]
Source link