[ad_1]
<p style="text-align: justify;">हज यात्रा शुरू होने वाली है, उससे पहले सऊदी अरब प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तमाम तैयारियां करने में जुटा है. इस साल हज के लिए करीब दो लाख तीर्थयात्री मक्का जा रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए देश की सऊदी सिक्योरिटी फोर्स को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार (10 जून, 2024) को सऊदी सिक्योरिटी फोर्स ने मक्का में शाम के समय परेड की. परेड में कई ड्रिल प्रस्तुत की गईं.</p>
<p style="text-align: justify;">गल्फ न्यूज के अनुसार, सऊदी सिक्योरिटी फोर्स अलग-अलग स्थिति में किस तरह हज तीर्थयात्रियों की सुरक्षा करेगी, इसका प्रदर्शन फोर्स ने अपनी परेड में किया. फोर्स ने अपनी स्किल्स को परेड के जरिए दिखाया. इस बार सऊदी प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस वाहनों का भी इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही आसमान से किस तरह निगरानी की जाएगी, इसके लिए भी खास इंतेजाम किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">परेड में फोर्स ने एडवांस व्हीकल्स और सिक्योरिटी एविशन का भी प्रदर्शन किया. इसके जरिए मक्का के अंदर और आसपस भीड़ की निगरानी की जाएगी. इस कार्यक्रम में इंटीरियर मिनिस्टर प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सऊद भी शामिल हुए. परेड में अलग-अलग सिक्योरिटी सेक्टर की महिला सैनिकों ने भी हिस्सा लिया था. </p>
<p style="text-align: justify;">हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए सऊदी अरब ने कई उपाय लागू किए हैं. साथ ही कई अधिकारी इस बात पर भी जोर दे चुके हैं कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक नारेबाजी पर भी रोक है. इस बार सऊदी अरब ने हज के लिए परमिट जरूरी कर दिया है, विजिट वीजा के साथ हज की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हफ्ते सुरक्षा अधिकारियों ने 140 फेक हज कंपनियों और 64 ट्रांसपोर्टर्स का भंडाफोड़ किया है, जो हज नियमों का उल्लंघन कर रही थीं. हज सिक्योरिटी कमेटी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अल बसामी ने बताया कि 97,664 अनाधिकृत वाहन और मक्का में 1,71,587 गैर-नागरिकों को निकाला गया है और अब उन्हें शहर में आने की अनुमति नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="Kim Kardashian: जब चीजकेक खाने लिए अमेरिका से फ्रांस पहुंची किम कार्दशियन, लोग कर रहे ट्रोल" href="https://www.abplive.com/news/world/when-kim-kardashian-reached-paris-from-america-to-eat-cheesecake-people-trolled-her-fiercely-2713277" target="_self">Kim Kardashian: जब चीजकेक खाने लिए अमेरिका से फ्रांस पहुंची किम कार्दशियन, लोग कर रहे ट्रोल</a></strong></p>
[ad_2]
Source link