[ad_1]
India Maldives Relations : पीएम मोदी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को लेकर अब बड़ी बात कही है. मुइज्जू अब भारत के साथ संबंध अच्छे करना चाहते हैं. उन्होंने मालदीव के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, भारत के साथ करीबी संबंधों से मालदीव को पहले से अधिक लाभ होगा. उन्होंने भारत यात्रा को सफल बताया. चीन के इशारे पर काम करने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू ने इंडिया आउट का नारा दिया था.यहां तक कि उन्होंने भारतीय सैनिकों को भी मालदीव से वापस भेज दिया था. अब मुइज्जू की धीरे-धीरे अक्ल ठिकाने आ रही है.
‘पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं’
दरअसल, 9 जून को नरेंद्र मोदी ने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के अतिथि आए थे, इसमें मालदीव के राष्ट्रपति को भी बुलाया गया था. शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिलने के बाद मुइज्जू ने कहा कि वे भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं और पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा मालदीव के लिए बहुत सफल रही. मुइज्जू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करने के लिए भी आभारी हूं. मुझे विश्वास है कि इससे हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे, जिससे मालदीव को काफी लाभ होगा.
पीएम मोदी का जताया आभार
मुइज्जू ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर खुशी हुई और वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और एस जयशंकर विदेश मंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठकों के लिए भी आभारी हूं. मुझे विश्वास है कि मजबूत द्विपक्षीय संबंध भविष्य में मालदीव के लिए आकांक्षाओं को और मजबूती देंगे. मुइज्जू ने कहा कि ईश्वर की इच्छा से दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध होंगे.
दोनों देशों के संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मुइज्जू ने भारत की यात्रा पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मुइज्जू अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद मंगलवार सुबह माले लौटे. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा की. इसमें एक बैठक भी की गई, जिसमें मालदीव और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.
[ad_2]
Source link