[ad_1]
Russia-Ukraine war: रूसी सेना में भर्ती दो भारतीय नागरिकों की यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में मौत हुई है, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय शख्त हुआ है. विदेश मंत्रालय ने मौत की पुष्टि करते हुआ बताया कि सरकार ने रूस के साथ इस मुद्दे को उठाया है और रूसी सेना भारतीय नागरिकों की भर्ती तुरंत रोकने की मांग की है. भारत ने कहा कहा है कि जितने भी भारतीय रूसी सेना में भर्ती हैं उनको तुरंत वापस लौटने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा मंत्रालय ने रूस में नौकरी करने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
भारतीय नागरिकों की रूस से वापसी को लेकर मास्को में स्थित भारतीय दूतावास ने दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास और रूस के अधिकारियों के साथ मजबूती से मुद्दा उठाया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी है. भारत ने रूस से कहा है कि ‘रूसी सेना में किसी तरह की भारतीय नागरिकों की भर्ती पर रोक लगाई जाए. ऐसी गतिविधियां हमारी साझेदारी के अनुरूप नहीं हैं.’
रूसी सेना में क्या कर रहे विदेशी नागरिक?
दरअसल, यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों की मौत से परेशान रूस विदेशी नागरिकों की सेना में भर्ती कर रहा है. रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में नेपाली भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा अफ्रीकी देशों और पूर्वी एशियाई देशों के नागरिक भी रूस की सेना में शामिल हैं. रूस की सेना में विदेशी नागरिकों को बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इनका काम अग्रिम मोर्चों पर रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ाई करना है और सप्लाई चैन को बनाए रखना है. इस दौरान रूसी नागरिकों साथ विदेशी नागरिकों की भी मौत हो रही है. इसके पहले भी भारतीय सैनिकों की मौत की खबरें आ चुकी हैं.
[ad_2]
Source link