[ad_1]
कोटा पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी की अवैध संपत्ति पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बूंदी में प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ पहली बार सख्त एक्शन लेते हुए अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। कोटा पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी की अवैध संपत्ति पर सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। आरोपी रामराज मीणा और उसके परिजनों को पकड़ने पहुंची कोटा
.
कोटा धान मंडी मे जींस को खुर्द बुर्द करने ओर कोटा पुलिस पर फायरिंग के साथ हमला करने के आरोपी रामराज मीणा की अवैध संपत्ति को लेकर बूंदी पुलिस और प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर चला दिया। आरोपी की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करते हुए बदमाशों को सख्त संदेश भी दिया है। पुलिस व प्रशासन का पुरा लवाजमा आरोपी के मकान पर पहुंचा और ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान हिडोंली एसडीएम विनोद मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार, डीएसपी घनश्याम मीणा और सीआई पवन मीणा के साथ प्रशासन का पूरा लवाजमा मौजूद रहा।
हिडोंली के बासनी में आरोपी ने वन विभाग और सिवायचक भूमि पर कब्जा कर मकान बना रखा था। उसका परिवार लंबे समय से यहीं रह रहा था। पिछले दिनों कोटा पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तब आरोपी इसी मकान में छिपा था। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। वहीं, पुलिस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर एक बार तो पुलिस भी सकते में आ गई। बाद में लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम ने आरोपी ओर अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। तभी से इस अवैध संपत्ति के खिलाफ एक्शन लेने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।
[ad_2]
Source link