[ad_1]
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में घायल का इलाज करते नर्सिंगकर्मी।
पाली में गुरुवार देर शाम को सड़क पर खुले पड़े सीवरेज चेम्बर में बाइक फंसी गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक बेरिकेट से टकराकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में बाइक सवार के चेहरे पर चोट आई। गनीमत रही कि हादसे में
.
हुआ यूं कि पाली के पंचायत समिति रोड पर लम्बे समय से सीवरेज का चेंबर खुला पड़ा है। गुरुवार देर शाम को जेतपुर के निकट राणा गांव निवासी भागीरथ पुत्र बाबूलाल और सोहन पुत्र हिमताराम बाइक से इस रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक का चक्का खुले पड़े सीवरेज चेम्बर में फंस गया। जिससे दोनों वहा रखे बेरिकेट पर गिर गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। गनीमत रही कि हादसे में दोनों गंभीर घायल नहीं हुए।
हादसों का कारण बने सीवरेज चेम्बर बता दे कि शहर में कई जगह सीवरेज के चेम्बर के ढक्कर खुले पड़े है। तो कई जगह उनकी ऊंचाई सड़क से भी कुछ इंच ज्यादा है। ऐसे में कई बार उनकी चपेट में आकर वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके है। लेकिन हादसों का कारण बने इन सीवरेज चेम्बर के ढक्कनों को दुरुस्त करने का काम स्थानीय निकाय अभी तक पूरा नहीं कर सका है।
[ad_2]
Source link