[ad_1]
नौसवा गांव में महिला के साथ की जा रही मारपीट की फोटो।
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव नौसवा में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान उसके कान की बाली छीन लेने के आरोप लगाए हैं। उसने झोझूं कलां पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली चिड़िया पुलिस चौकी में शिक
.
पुलिस को दी शिकायत में नौसवा निवासी 27 वर्षीय मंजू ने बताया कि उसका पति, ससुर व परिवार के दूसरे सदस्य घर में सो रहे थे और वह घरेलू कार्य कर रही थी। उसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग उनके घर में घुस आए और आते ही उन्होंने बटवारे के केस को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मंजू का आरोप है कि उसके बाद एक व्यक्ति ने ईंट उठाकर उसके सिर में मारी व अन्य महिला व पुरुषों ने उसे लात घूंसे मारे।
महिला की बुरी तरह से पिटाई की गई। उसके पति ने उसके फोटो लिए।
उसने शोर किया तो उसका ससुर सत्यवीर भी आग गया और उक्त लोगों से छुड़वाने की कोशिश की लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण वे छुड़वा ना सके। वहीं इस दौरान उसके पति ने बीच बचाव करते हुए झगड़े में उसके साथ मारपीट करते हुए की फोटो ली। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोग जाते समय उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए है।
महिला के साथ मारपीट करते हुए हमलावर।
बाद में उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं उसने मारपीट करने वाले लोगों पर उसके कान की बाली छीनने के भी आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने पांच नामजद व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link