[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शराब पीने के पैसे मांगने पर हत्या का एक मामला सामने आया है। सरगुजा के लखनपुर थानाक्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब के एक हजार रुपए नहीं देने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद आरोपी ने लाश को झाड़ियों में छुपा दिया और फरार हो गया था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर आरोपी को युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला 4 जून का बताया जा रहा है। जहां लखनपुर थाना इलाके के एक गार्डन में झाडिय़ां के बीच रामनारायण नाम के एक युवक का शव मिला था। शव को देखने पर हत्या का मामला लग रहा था। इस मामले में सरगुजा पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस को जांच में पता चला कि आखिरी समय में मृतक का दोस्त उसके साथ देखा गया था। जिसपर शक के आधार पुलिस ने मृतक के दोस्त सुशील दास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस पूरे मामले को लकेर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रामनारायण और सुशील दास घटना के दिन एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान सुशील दास ने रामनारायण की जेब में रखे 1000 रुपए को देने कहा। रामनारायण ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आवेश में आकर सुशील दास ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को गार्डन के झाडिय़ों में छिपा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link