[ad_1]
डीएसटी व राजनगर पुलिस की टीम ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
राजसमंद में डीएसटी व राजनगर पुलिस की टीम ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों से 36 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
.
राजनगर पुलिस थाना सर्किल सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद डीएसटी टीम व राजनगर पुलिस की टीमों को बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी टीम द्वारा राजसमंद जिले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद मुखबिरों की सूचना व विशेष निगरानी के बाद पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोर को भीम व देवगढ़ के जंगलों से गिरफ्तार किया।
इन वारदातों में चोर गिरोह के और भी सदस्य शामिल है जिन्हें जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करेंगी। इस कार्रवाई के दौरान साइबर पुलिस थाने की टीम भी साथ रही। बदमाश अपने मौज शौक के लिए बाइक को चुराते और 1 लाख की बाइक 5 हजार रूपए में कबाड़ियों को बेच देते। इसके बाद कबाड़ी बाइक को कटर से काटकर उसका भंगार बना देते।
राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज योगेश चौहान के अनुसार 18 मार्च को राजनगर पुलिस थाना सर्किल में दाणी चबूतरा के पास से मांगीलाल पुत्र नारू लाल गायरी निवासी एमडी की बाइक चोरी हो गई थी। जिस पर राजनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एवं सभी तकनीकी सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों सचिन (21) पुत्र गाजी सिंह रावत निवासी कोटड़ा थाना जवाजा व रमेश सिंह रावत (22) पुत्र नारायण सिंह निवासी आमनेर थाना भीम को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजसमंद के नाथद्वारा, कांकरोली, गोमती चौराया, केलवा से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
[ad_2]
Source link