[ad_1]
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है। सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होते ही रूझानों में बीजेपी आगे रही। वहीं बाड़मेर में काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल ले जाते हुए सिणधरी के पूर्व प्रधान को पुलिस ने पकड़ लिया।
.
वहीं शुरुआती रूझान में जयपुर शहर से प्रताप सिंह आगे चल रहे थे। लेकिन, इसके बाद मंजू शर्मा ने बढ़त बनाई। पहले राउंड के बाद 14 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है। भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव आगे चल रही हैं। भाजपा के रामस्वरूप कोली पहले राउंड में पीछे हैं।
प्रदेश की सभी सीटों के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें…
जयपुर ग्रामीण:जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा आगे:बोले- जीत को लेकर आश्वस्त हूं, 161 राउंड में होगी वोटों की गिनती
बाड़मेर:बाड़मेर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी:कांग्रेस के उम्मेदाराम आगे, भाटी-चौधरी पिछड़े
भरतपुर:भरतपुर में मतगणना शुरू:21 राउंड में होगी काउंटिंग, आने वाला है पहला रुझान
झुंझुनूं:झुंझुनूं में काउंटिंग जारी:सबसे पहले हो रही है पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, साढ़े आठ बजे शुरू हुई है ईवीएम की काउंटिंग
बांसवाड़ा-डूंगरपुर:बांसवाड़ा-डूंगरपुर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी:भाजपा के महेंद्रजीत मालवीया आगे; दूसरे नंबर पर राजकुमार रोत, 167 से ज्यादा राउंड होंगे
जालोर-सिरोही:जालोर-सिरोही में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी:181 से राउंड में होगी वोटों की गिनती, 9 बजे बाद आएगा पहला रुझान
चित्तौड़गढ़:चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी:पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू; 9 बजे बाद आएगा पहला रूझान
टोंक-सवाई माधोपुर:टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी:150 राउंड में होगी मतगणना, 9 बजे आएगा पहला रूझान, दोपहर 1 बजे आ सकता है परिणाम
चूरू:आज तय होगा चूरू का सांसद:157 राउंड में होगी मतगणना, थोड़ी देर में आएगा पहला रूझान
करौली-धौलपुर:आज तय होगा करौली-धौलपुर का सांसद:120 राउंड में होगी वोटों की गिनती; थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान
झालावाड़-बारां: झालावाड़-बारां में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह आगे:186 राउंड में होगी वोटों की गिनती; 9 बजे बाद आएगा पहला रुझान
[ad_2]
Source link