[ad_1]
लैंड स्कैम मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी के समन की अनदेखी का आरोप है। ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 11 भेजे थे। जिसमें से केवल दो समन पर ही हेमंत सोरेन उपस्थित हुए थे।
.
इसे जांच एजेंसी ने समन की अवहेलना मानते हुए हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद संख्या 3952/2024 दाखिल की गई थी।
आज इस मामले में सुनवाई के बाद केस को सीजेएम कोर्ट ने एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जून को होगी।
हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी शिकायतवाद एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर।
सीजेएम कोर्ट ने लिया था संज्ञान
ईडी की ओर से दायर शिकायतवाद पर मार्च महीने में सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लिया था। संज्ञान के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को उपस्थित होने के लिए समन भेजा था। सीजेएम कोर्ट द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बाद भी हेमंत सोरेन की उपस्थिति चौथी बार सीजेएम कोर्ट में नहीं हुई थी। इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने सीजेएम कोर्ट के समन आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में अभी यह मामला लंबित है।
शिकायतवाद पर सीजेएम कोर्ट के आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दी है चुनौती।
क्या है ईडी की शिकायतवाद
ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में 20 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज किया गया था। जहां अपनी याचिका में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर समन की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए अदालत से कार्रवाई करने की गुजारिश की थी।
ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल की गई थी। जांच एजेंसी की ओर से बताया गया कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 10 समन भेजे गए थे, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए।
यह ईडी के समन की अवहेलना है। ईडी की ओर से भेजे गए समन के बाद 20 जनवरी को 8वें समन पर और 31 जनवरी को 10वें समन पर हेमंत सोरेन उपस्थित हुए थे।
ईडी ने कहा – 11 समन में से केवल दो में हुए उपस्थित।
[ad_2]
Source link