[ad_1]
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती 17 साल के किशोर को साथ लेकर चली गई। किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिता का कहना है कि उसका बेटा घर से 40 हजार रुपये की नकदी और मां के गहने भी ले गया। मझोला के पैपटपुरा क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने शनिवार को एसएसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि उसका बेटा 17 वर्ष का है।
बेटे को मझोला क्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर निवासी 24 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। 25 मई को युवती किशोर को अपने साथ भगा कर ले गई। जाते समय किशोर घर से 40 हजार रुपये की नकदी और मां के जेवर भी अपने साथ ले गया। 27 मई की सुबह करीब नौ बजे उसके पास एक कॉल आई।
कॉल युवती की मां की थी। उसने कहा कि तुम्हारा बेटा मेरी बेटी से प्यार करता है। तुम लोग सोने-चांदी के सात आभूषण और 11 जोड़ी साड़ी लेकर आ जाओ। हम दोनों की शादी करा देंगे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि को आरोपी युवती और उसके परिवार वालों केस दर्ज किया गया है।
किशोरी को अगवा कर ले गया नोएडा का युवक
मूंढापांडे थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई। उसकी मां ने नोएडा निवासी आकाश के खिलाफ अगवा करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि वह मजदूरी करने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर 31 गई थी। 17 वर्षीय बेटी भी साथ थी। वहां आकाश वाल्मीकि बेटी से बातचीत करता था।
महिला को शक हुआ तो वह अपनी बेटी को लेकर गांव आ गई थी। 29 मई की शाम बेटी अचानक लापता हो गई। आरोप है कि आकाश उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है। आकाश नोएडा के सेक्टर 26 में रहता है। मूंढापांडे थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी आकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शराब पीकर टंकी पर चढ़ी युवती, पुलिस ने उतारा
पाकबड़ा में रविवार की दोपहर नया मुरादाबाद के सेक्टर 5 में बनी पानी की टंकी पर शराब के नशे में एक युवती चढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवती को नीचे उतार कर उसके परिजनों को सौंपा है। थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी एक युवती पाकबड़ा में रहती है। जिसके घर में रहती है। उस घर में उसका किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया।
युवती ने शराब पी रखी थी। इसके बाद युवती घर के पास नया मुरादाबाद योजना के सेक्टर पांच में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और शोर मचाने लगी। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी आ गई और पुलिस ने उसे जैसे तैसे नीचे उतारा और उसके परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Source link