[ad_1]
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो साल से ज्यादा वक्त हो गए हैं और इसके खत्म होने का भी फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहा है. इस बीच यूक्रेन और रूस ने जंग में बंदी बनाए गए एक दूसरे के 75-75 सैनिकों की शुक्रवार को अदला-बदली की. दोनों देशों के बीच पिछले तीन महीनों में पहली बार युद्धबंदियों (POW) की अदला-बदली की गई है. संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि इस हालिया अदला-बदली में उसने मदद की है.
अधिकारियों ने बताया कि युद्धबंदियों की अदला-बदली से कुछ समय पहले इसी जगह पर दोनों पक्षों ने सैनिकों के शव भी एक-दूसरे को सौंपे थे. ‘यूक्रेन क्रॉडिनेशन हेड्क्वॉर्टर फॉर ट्रीटमेंट ऑफ पीओडब्ल्यू’ के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के कुल 3,210 सैन्यकर्मी और आम नागरिक देश लौट चुके हैं.
रूस ने खार्किव पर किया मिसाइल अटैक, 5 की मौत
इससे पहले यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खार्किव में रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि रूसी सेना ने शहर पर पांच मिसाइलें दागीं. इस हमले में कम से कम 20 रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की जान चली गई. इस हमले में जान वाले ज्यादातर लोग पांच मंजिला अपार्टमेंट में रह रहे थे. हमलों में एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस को भी नुकसान पहुंचा.
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि कीव पर एक क्रूज मिसाइल से हमला किया गया. हमले में एक कार मरम्मत की दुकान और छह गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन दो साल से भी अधिक समय से रूस के बड़े पैमाने पर आक्रमण का सामना कर रहा है. यूक्रेनी बिजली आपूर्ति पर रूसी हमलों के कारण बार-बार बिजली कटौती हो रही है.
खंडहर में तब्दील वोवचंस्क शहर
इस बीच अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एक ड्रोन वीडियो जारी किया है. इसमें यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में वोवचंस्क शहर में रिहायशी इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील दिख रही हैं और वहीं पास में बम के खाली खोखे पड़े हैं.
रूस की सीमा से सटे कई यूक्रेनी शहरों की तरह यह शहर भी खंडहर में तब्दील हो गया है. यहां रूसी और यूक्रेनी सेना के बीच जमकर जंग चल रही है. फिलहाल इस शहर के 70 फीसदी हिस्से पर ही यूक्रेन का कंट्रोल बचा है, बाकी का 30 फीसदी इलाका रूसी सेना के नियंत्रण में है. इस शहर की आबादी करीब 17000 थी, लेकिन अब शहर खाली हो चुका है और यहां सिर्फ सैनिक ही दिखाए पड़ते हैं.
बाइडन ने यूक्रेन को दी अमेरिकी हथियारों से हमले की इजाजत
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की इजाजत दे दी है कि उसे दिये हथियारों का इस्तेमाल वह रूसी टार्गेट्स को निशाना बनाने के लिए कर सकता है. हालांकि, इन हथियारो का इस्तेमाल रूसी सीमा के अंदर नहीं होना चाहिए. अब तक, यूक्रेन पर पश्चिमी देशों के दिए हथियारों का रूस के खिलाफ हमले में इस्तेमाल करने की रोक थी.
यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेस्की लंबे वक्त से इन हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत मांग रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि बाइडन के इस कदम से रूस-यूक्रेन जंग का रुख बदल सकता है.
Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 09:01 IST
[ad_2]
Source link