[ad_1]
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच महीनों से जारी जंग में ने इजरायल पीछे हट रहा है और न ही हमास घुटने टेक रहा. ऐसी स्थिति में एक बार फिर अमेरिका दोनों देशों के लिए शांति योजना लेकर पेश हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल ने हमास के सामने नई शांति योजना पेश की है. इसमें इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा में रिहायशी मकानों का पुनर्निर्माण शामिल है.
जो बाइडेन ने ह्वाइट हाउस से कहा हर कोई जो शांति चाहता है, उसे आवाज उठानी चाहिए. अब समय आ गया है कि इस जंग को खत्म कर दिया जाए. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से आह्वान किया है कि इस मौके को न गवाएं. बाइडेन के मुताबिक, इस नए प्रस्ताव के पहले चरण में छह सप्ताह का सीजफायर शामिल है. इस दौरान इजरायल और हमास 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से शुरू हुई जंग को समाप्त करने पर चर्चा करेंगे.
इस शर्त के साथ बंद होगा इजरायल-हमास युद्ध
दूसरी तरफ हमास का कहना है कि अगर इजरायल गाजा में युद्ध और लोगों के खिलाफ आक्रामकता बंद कर देता है तो तो वे बंधकों की अदला-बदली से जुड़ी डील को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार हैं. हमास ने कहा कि इजरायली हमला बंद होने के वह पीछे हटेगा और कम्प्लीट एग्रीमेंट के लिए तैयार है. हमास ने यह बयान ऐसे समय में दिया, जब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के खिलाफ इजरायल लगातार रफाह (गाजा के शहर) में अटैक कर रहा है.
नरसंहार के बीच नहीं हो सकता सीजफायर
हमास के मुताबिक, हमारे खिलाफ जारी आक्रामकता, घेराबंदी, भुखमरी और नरसंहार के बीच सीजफायर पर कोई चर्चा नहीं हो सकती है. अगर इजरायल गाजा में जंग रोक देता है तो वह एक समझौते के लिए तैयार है, जिसमें बंधकों को रिहा करना भी शामिल है. बीते 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागने का दावा किया था. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया. इसके साथ ही करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी. तभी से इजरायल और हमास का जंग जारी है, जिसमें करीब 36 हजार फिलिस्तीनियों के मारे जाने की बात कही जा रही है.
[ad_2]
Source link