[ad_1]
दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी चौंकाने वाली परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें से कोई ट्रेडिशन बच्चों के जन्म को लेकर है, तो कोई शादी-विवाह को लेकर. कई परंपराएं मौत से भी जुड़ी हुई हैं. आज हम आपको मृतक लोगों से जुड़ी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां पर मृतकों की शादी कराई जाती है? तो ज्यादातर लोगों का जवाब ना होगा. ऐसे में हम बता दें कि ऐसी परंपरा हमारे पड़ोसी मुल्क चीन में निभाई जाती है. यूं तो चीन अपने विचित्र खान-पान को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन वहां की परंपराएं भी कोई कम अजीब नहीं है.
चीन में मृतकों की शादी कराने के रिवाज को घोस्ट वेडिंग (Ghost Wedding) कहा जाता है. पिछले 3000 सालों से ये प्रथा चली आ रही है, जिसके तहत जो लोग कुंवारे मर गए, उनकी शादी कराई जाती है. इस परंपरा को मानने वालों का कहना है कि ऐसा करने से अविवाहित लोग मरने के बाद अकेले नहीं रहते हैं. हैरत की बात ये है कि मुर्दा लोगों की शादी जीवित लोग कराते हैं. साथ ही दहेज-गिफ्ट का भी लेन-देन होता है. लेकिन शादी से पहले जिस तरह से हमारे यहां कुंडली का मिलान होता है, वैसे ही मुर्दों का भी मैच मेकिंग होता है. मरे हुए दुल्हा-दुल्हन के परिवार वाले मैच-मेकर के रूप में काम करने के लिए फेंग शुई मास्टर को रखते हैं.
मृतकों की शादी जब तय हो जाती है, तब उसके परिजन मिलकर दान-दहेज की बात करते हैं. इसमें दूल्हे के परिवारवालों से दुल्हन की फैमिली दहेज में पैसे की मांग करती है, जिसमें गहने, नौकर-चाकर और हवेली आदि शामिल होता है. हालांकि, ये सबकुछ सिर्फ कागजी श्रद्धांजलि के लिए होता है. असल में कुछ भी लेन-देन नहीं होता. अब चूकि दो मृतकों की शादी करा दी गई, ऐसे में उन्हें अलग-अलग कब्र से निकालकर एक कब्र में रख दिया जाता है. परिवारवालों का मानना होता है कि इस तरह से दूसरी दुनिया में भी ये दोनों साथ हो गए.
इंडोनेशिया से फिजी तक निभाई जाती हैं मृतकों से जुड़ी परंपराएं
चीन में पिछले 3 हजार सालों से भुतिया विवाह की परंपरा है, लेकिन फिजी में भी ऐसी शादी का रिवाज रहा है. फिजी के लोगों का मानना है कि जो लोग बगैर शादी के मर जाते हैं, उन्हें वहां के देवी-देवता परेशान करते हैं. मृतकों को परेशानी से निकालने के लिए सदियों से उनकी शादी कराने की प्रथा है. बात इंडोनेशिया की करें तो वहां पर मा’नेने फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसके तहत कब्र से परिजनों के कंकाल को निकालकर धोया जाता है. फिर उन्हें नए कपड़े पहनाकर गांव में घुमाया जाता है. यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से खुशहाली आती है.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 09:14 IST
[ad_2]
Source link