चोपन सोनभद्र
ब्रह्मा जी के मानस पुत्र सोन नद के नाम से विख्यात सोन नदी के पावन तट पर बसा चोपन नगर का सौभाग्य हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद कोई केंद्रीय मंत्री वो भी गृहमंत्री के आगमन से नगरवासियों में खुशी की लहर हैं । हर घरों में चर्चा है कि गृहमंत्री आ रहे हैं। क्या चोपन का तसवीर बदलने वाला है । चोपन नगर से सीमावर्ती चारो राज्यो में जाने का सुगम रास्ता हैं। चोपन पूर्व मध्य रेलवे का कंट्रोल ऑफिस हैं। रेलवे फुटबॉल मैदान की छमता 10,000 लोगो का है। गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा रावटर्सगंज 80 के एनडीए अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव प्रचार में आ रहे हैं । क्या गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के बाद चोपन को सौगात मिलने वाला है या चुनावी दौरा ही रह जाएगा। बनते बिगड़ते समीकरण में चुनाव के 7 वे चरण के आखिरी दिन गृहमंत्री का अमित साह का आना लोकसभा प्रत्यासी रिंकी कोल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। सुरूवाती दौर में रिंकी कोल एव पूर्व सांसद इंडी गठबंधन प्रत्यशी छोटेलाल खरवार में 60 – 40 का फासला था जो घटकर बराबरी पर आ गया हैं। क्या गृहमंत्री अमित शाह का आना रिंकी कोल का ग्राफ ऊपर उठ जीत में तब्दील होगा। उधर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रावटर्सगंज एव दुद्धि में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। । मुकाबला दिलचस्प है। गृहमंत्री का आगमन शाम के लगभग 4 बजे रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज में लैंडिंग होगा। उसके बाद सड़क मार्ग से सभा स्थल जाएंगे।