[ad_1]
सीओ आनंद कुमार राव और थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ दुकानों के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया।
धौलपुर के सैंपऊ कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सीओ आनंद कुमार राव और थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ दुकानों के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। जिसके साथ ही भविष्य में दुकानदार और प्र
.
सीओ आनंद कुमार राव ने बताया कि कस्बे के प्रमुख बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। दुकानों के सामने दुकानदारों ने सामान को रखकर अतिक्रमण कर लिया था। दुकानों के सामने अतिक्रमण होने की वजह से ग्राहक सड़कों पर बाइक और फोर व्हीलर वाहनों को खड़ा कर सामान की खरीदारी करते हैं। कस्बे के मुख्य बाजार में दोनों ओर से ऐसे ही हालत बन रहे हैं। जिस वजह से जाम की समस्या पैदा होती है। सोमवार शाम को सीओ और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल को साथ लेकर कस्बे के धौलपुर मार्ग, भरतपुर मार्ग, मुख्य बाजार, बाड़ी मार्ग, बसेड़ी मार्ग और पुराने बाजार से अस्थाई अतिक्रमण दुकानदारों से समझाइस कर हटाया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि अगर वे भविष्य में अतिक्रमण करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link