[ad_1]
जैसलमेर। करंट से खुशमत की हुई मौत।
जैसलमेर शहर की कच्ची बस्ती गफूर भट्टा निवासी एक युवक की बिजली के झूलते तारों से करंट आने से मौत हो गई। घटना से आहत हो मृतक युवक के चाचा ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है। घटना गफूर भट्टा से बायपास की तरफ पहाड़ी की है। करंट के बा
.
जोधपुर में इलाज के दौरान मृतक खुशमत।
मृतक के चाचा प्रकाश मेघवाल ने बताया कि घटना 20 मई को शाम की है जब खुशमत अपने दोस्त चूतराराम के साथ पहाड़ियों पर घूमने गया था। लौटते समय पहाड़ी पर बिजली विभाग के खंभे से बिजली का तार झूल रहा था। बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से खुशमत को करंट आया और उसके कपड़े जलने लगे। ये सब देख उसका दोस्त डर गया और भागकर लोगों को इसकी जानकारी दी। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक उसके सभी कपड़े जल गए थे और वो गंभीर रूप से झुलस गया।
जोधपुर में 6 दिन चला इलाज
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में खुशमत को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया और उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हमने उसके बयान लिए। जोधपुर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में 26 मई को उसने दम तोड़ दिया। मृतक खुशमत के चाचा प्रकाश ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। हम मामले कि जांच कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link