■ लोढ़ी खनिज चेक पोस्ट से मारकुंडी बाजार तक लगा रहा भीषण जाम।
■ खनिज विभाग के अधिकारियो पर मनमाने चेकिंग पर उठ खड़ा हुआ प्रश्न , वसूली का आरोप।
खनिज विभाग के इतनी संघन चेकिंग के बाद भी प्रतिदिन वगैर परमिट के दर्जनों गाड़ियां ट्रक होती हैं पास।
ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।खनिज विभाग के लोढ़ी स्थित चेक पोस्ट पर गिट्टी एंव बालू लदे ट्रको पर मनमाने चेकिंग से सोमवार की रात्री से मंगलवार की सुबह छह बजे तक ट्रकों का भीषण जाम लगा रहा यह दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की रफ्तनी थम सी गयी थी इस भीषण जाम मे यात्रीयो को भारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा,सूचना पाकर राबर्ट्सगंज पुलिस लोढ़ी चेक पोस्ट पर पहुंच कर चेकिंग अभियान समाप्त कराया तब जाकर यात्रीयो को भीषण जाम से राहत मिली।जाम मे फंसे ट्रक चालको का कहना है की खनिज इंस्पेक्टर एव सर्वेयर सोमवार की रात्री तकरीबन 11 बजे अचानक बालू एंव गिट्टी लदे वाहनो के चेकिंग करने लगे चेकिंग से डर के कारण सभी ट्रक खडी हो गयी जिससे पांच घटे तक भीषण जमा लग गया, जाम का दायरा लोढ़ी स्थित खनिज चेक पोस्ट से मारकुंडी बाजार तक पहुंच गया था। जिससे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की रफ्तनी पुरी तरह से थम गयी जाम इतनी भीषण था की जाम मे एम्बुलेंस वाहनो के साथ वाराणसी, रेनुकुट ,सिंगरौली समेत अन्य स्थानो पर जाने वाले चार चक्का वाहन घंटो फंसे रहे जिससे यात्री हलकान रहे। मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस लोढी खनिज चेक पोस्ट पर पहुंच कर टोल खनन विभाग की चेकिंग बंद कराया तब जाकर किसी तरह से जाम समाप्त हुए और यात्रीयों को राहत मिली और अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए यात्रीगण का आरोप था की देश मे आम चुनाव हो रहे है इसे मे खनिज विभाग के अधिकारियो को ऐसे लापरवाही पूर्वक चेकिंग नही करना चाहिए जिससे यात्रा करने वालो के लिए मुसीबत बन सके।।
■ जाम मे फंसे ट्रक चालकों एंव संचालको ने खनिज विभाग के चेकिंग दल कर तय राशी सुविधा शुल्क लेकर रात्री के समय बिना परमिट के सैकड़ो वाहनो का पास कराने का गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना था की बहुत से गिट्टी लदे ट्रक महंगे परमिट लेकर गिट्टी का परिवहन कर रही है, वही दुसरी तरफ बिना परमिट के सैकड़ो वाहन रात के अंधेरे मे खनिज विभाग के सेटिंग से तय राशी लेकर चेक पोस्ट से पार करा दी जाती है जिससे मंडी मे गिट्टी बेचने पर भारी दाम का अंतर आ रहा है जिससे परमिट लेकर चलने वाले ट्रक संचालको के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। ट्रक संचालको का कहना है की जब लोढी स्थित चेक पोस्ट पर 24×7 की ड्यूटी खनिज विभाग के इंस्पेक्टर एंव सर्वेयर की लग रही है तो बिना परमिट के गिट्टी लदे वाहन कैसै लोढी स्थित चेक पोस्ट से कैसे पार हो रहे है–?