[ad_1]
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के कैंट स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार जैसी सुविधाएं यात्रियों को अब छावनी क्षेत्र स्थित द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी मिलेंगी। इस तरफ यात्रियों के लिए खानपान स्टॉल, वेटिंग हॉल, पेयजल बूथ, शौचालय, टिकट घर, पूछताछ काउंटर, टिकट आरक्षण के अलावा अत्याधुनिक पार्किंग की व्यवस्था होगी। रेल अधिकारियों के अनुसार यात्री सुविधाओं को देखते हुए कैंट स्टेशन के विस्तार की योजना है।
पार्किंग और प्लेटफॉर्म को इस तरह जोड़ा जाएगा कि वाहन सीधे प्लेटफॉर्म संख्या नौ की तरफ आ सकेंगे। जीआरपी सीओ कार्यालय को तोड़कर नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। अत्याधुनिक वेटिंग हॉल, अमानती घर, जनरल टिकट के लिए एटीवीएम और काउंटर, आरक्षण कार्यालय, पेयजल बूथ, शौचालय, खानपान स्टॉल, फूड कोर्ट आदि अन्य सुविधाएं इस तरफ विकसित की जाएंगी। जल्द ही यहां काम शुरू होगा।
वरुणा पार के यात्री द्वितीय प्रवेश द्वार से करते हैं आवाजाही
कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार से वरुणा पार के अधिकतर यात्री ट्रेन पकड़ते हैं। रोजाना 30 से 35 हजार यात्रियों की इस तरफ से आवाजाही होती है। इस तरफ यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या नौ तक चौड़ीकरण होने से प्रतीक्षालय समेत अन्य सुविधाओं का अभाव है।
[ad_2]
Source link