[ad_1]
सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी वारदात
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
26 मई देर रात सराफा कारोबारी के घर पर लूटपाट के इरादे से हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों का कारोबारी ने जमकर मुकाबला किया। लूटपाट में नाकाम रहे बदमाशों ने सराफा कारोबारी के बेटे पर भी हथियार तान दिया। शोर-गुल होने पर बदमाश हथियार की बट मारकर सराफा कारोबारी को घायल कर फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली सदर पुलिस और एसपी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। घायल कारोबारी पुलिस ने बागला जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। घटना की कोतवाली सदर में तहरीर दी गई है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र दीपक सर्राफ की शहर के लोहट बाजार में सराफा की दुकान है। 26 मई रात सौरभ आगरा से वापस घर लौटे थे। आगरा से आने के बाद शहर के एक होटल में खाना खाने गए थे। जब वह खाना खाकर वापस घर पर गेट खुलवाया। तभी पीछे से एक कार में आए चार से पांच हथियार बंद बदमाश घर में घुस गए। यह देख सौरभ के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसी बीच सौरभ की पत्नी और बेटी ने अंदर से घर का दूसरा दरवाजा बंद कर लिया। इस पर बदमाश आक्रोशित हो गए और उन्होंने सराफा कारोबारी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया।
बदमाश लगातार सौरभ पर घर के अंदर का दरवाजा खुलवाने के लिए दवाब बनाते रहे लेकिन बेटी और पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। कारोबारी ने बदमाशों से जमकर मुकाबला किया। बदमाशों ने कारोबारी के बेटे सूर्यांश के तमंचा तानकर धमकी देते हुए गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन इस पर कारोबारी बदमाशों से भिड़ता रहा। बदमाशों ने सौरभ के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और गले में पड़ी सोने की चेन और चेन में पड़ा 10 ग्राम गोल्ड कॉईन पैंडल छीन लिया। कारोबारी की पत्नी और बेटी के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में एसपी निपुण अग्रवाल, एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी राम प्रवेश राय भी मौके पहुंचे और पीड़ित सराफा कारोबारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश के लिए श्वान दस्ते का भी सहयोग लिया। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। सुबह घटना की जानकारी होने पर शहर के काफी कारोबारी पीड़ित कारोबारी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में सराफा कारोबारी के साथ काफी संख्या में व्यापारी कोतवाली सदर पहुंचे और घटना के संबंध में तहरीर दी।
घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त हो गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी सहित पुलिस टीम का गठन किया गया है। -निपुण अग्रवाल, एसपी।
[ad_2]
Source link