[ad_1]
सांड़ के हमले में मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
रहरा गवां मार्ग पर बाइक से ससुराल जा रहे जितेंद्र (22) की बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में युवक घायल हो गया। उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू निवासी जितेंद्र पुत्र परम सिंह रविवार को दाेपहर बाद बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल जा रहा था। रहरा- गवां मार्ग पर दढि़याल के नजदीक बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मेरठ एक अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक ने अपने पीछे पत्नी व डेढ़ साल की मासूम बेटी को छोड़ा है। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई गोशालाएं होने के बावजूद भी सड़कों पर छुट्टा पशुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है।
खेतों से लेकर आबादी तक और आबादी से लेकर सड़कों तक छुट्टा पशु देखे जा सकते है। वहीं सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि इस तरह की घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link