[ad_1]
डीआरएम ऑफिस इज्जतनगर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर में डीआरएम कार्यालय और रेलवे यांत्रिक कारखाना के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले अंडरपास के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण (उपसा) ने नैनीताल हाईवे पर ब्लॉक लेकर रेलवे को खोदाई करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में रेलवे फिलहाल समपार संख्या 240 पर ब्लॉक लेकर रेल पटरियों के नीचे आरसीसी सेगमेंट बॉक्स डालने का काम पूरा करेगा। बाकी हाईवे के हिस्से का काम अनुमति मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगा।
इज्जतनगर में डीआरएम और रेलवे यांत्रिक कारखाना क्रॉसिंग से नैनीताल हाईवे होते हुए रोड नंबर चार ऑफिसर्स कॉलोनी तक अंडरपास का काम दो साल पहले शुरू किया गया था। अंडरपास का 60 फीसदी काम अक्तूबर 2023 में पूरा कर लिया गया था। इसके बाद यहां डीआरएम कार्यालय के पास रेलवे क्रॉसिंग और नैनीताल हाईवे के नीचे अंडरपास का काम होना था। इससे लिए नैनीताल हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाना था। ट्रैफिक डायवर्जन पर नैनीताल हाईवे इंफ्रा और उपसा ने आपत्ति कर दी।
UP: पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण पर लगाए लाल निशान, दुकानदारों को नोटिस, नहीं हटाया तो चलेगा बुलडोजर
दरअसल, हाईवे के नीचे अंडरपास निर्माण को लेकर तय हुआ था कि अंडरपास का अलग से ढांचा बनाने के बाद सुरंग के जरिये हाईवे के नीचे से पास किया जाएगा। इससे हाईवे खोदाई और ट्रैफिक डायवर्जन नहीं करना होगा। बाद में रेलवे ने हाईवे पर ब्लॉक लेकर खोदाई के जरिये कार्य योजना पर काम शुरू किया तो रेलवे और उपसा के बीच ठन गई और काम रुक गया। रेलवे ने फिलहाल रेल क्रॉसिंग पर ब्लॉक लेकर अंडरपास का काम शुरू करा दिया है।
[ad_2]
Source link