[ad_1]
साइबर ठगों को सिम बेचने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
डीग जिले के जुरहरा थाना इलाका पुलिस ने फर्जी सिम बेचने वाला 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचता था। जिससे साइबर ठग भोले भाले लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपी सभी फर्जी सिम दूसरे राज्यों से एक्टिवेट करव
.
थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि, 26 मई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि, फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का सदस्य कामिल निवासी गांव पालड़ी थाना कामां जुरहरा रोड़ पर एक होटल में बैठा है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी दूसरे राज्यों से सिम लेकर आता था और, वह साइबर ठगों को मोटी रकम में सिम बेचता था। जिससे साइबर ठग लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते है। आरोपी ने बताया कि, वह अभी तक सैकड़ों सिम साइबर ठगों को बेच चुका है। वह सारी सिम दूसरे राज्यों के लोगों से मेलजोल बढ़ाकर फर्जी तरीके से लाता था।
[ad_2]
Source link