[ad_1]
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में अब इंटरनेशनल एजेंसी इंटरपोल की एंट्री होने वाली है. मुख्य साजिशकर्ता को वापस लाने के लिए बांग्लादेश इंटरपोल की मदद लेने पर विचार कर रही है. अनवारुल अजीम अनार के दोस्त अख्तरुज्जमां शाहीन हत्या के बाद से देश से बाहर हैं और पुलिस को शक है कि वह अभी अमेरिका में हैं. बांग्लादेश के गृह मंत्री और पुलिस साफ कह चुके हैं कि अख्तरुज्जमां शाहीन अनवारुल की हत्या के प्रमुध संदिग्ध हैं. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि शाहीन ने ही अनवारुल अजीम अनार की हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. इसके अलावा, पुलिस हनीट्रैप की भी आशंका जता चुकी है. </p>
<p style="text-align: justify;">एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार (26 मई) को बताया कि शाहीन को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के प्रमुख मोहम्मद हारुन उर राशिद ने हत्या के मामले की जांच के लिए कोलकाता रवाना होने से ठीक पहले हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंटरपोल की मदद लेगा बांग्लादेश</strong><br />अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश में झिनाइदह-4 क्षेत्र से तीन बार के सांसद और सत्तारूढ़ दल अवामी लीग की कालीगंज उप जिला इकाई के प्रमुख थे. वह इलाज के लिए 12 मई को ढाका से रवाना हुए थे और अगले ही दिन कोलकाता में लापता हो गए थे. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त हारुन ने कहा, ‘हम झिनाइदह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के भगोड़े मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेंगे.’ हारुन ने यह भी कहा कि सांसद के बचपन के मित्र शाहीन को वापस लाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक के जरिये एक आवेदन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जासूसी शाखा की टीम सबसे पहले कोलकाता में वारदात स्थल पर जाएगी और वे जिहाद से पूछताछ करेंगे. जिहाद को हत्या के सिलसिले में भारत में गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि अख्तरुज्जमां शाहीन की तालश की जा रही है और वह प्रमुख संदिग्ध है. उन्होंने बताया कि शाहीन पर मुकदमा चलाने के लिए भारत, नेपाल और अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद मांगी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बांग्लादेश की अदालत ने तीन संदिग्धों को हिरासत में भेजा</strong><br />बांग्लादेश की एक अदालत ने अजीम अनार की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को तीन संदिग्धों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुंबई में कसाई का काम करने वाले एक बांग्लादेशी को इस जघन्य हत्याकांड में कथित संलिप्तता को लेकर उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार करने का दावा किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले गला घोंटा और फिर शव के टुकड़े कर फेंक दिए</strong><br />कोलकाता पुलिस ने जांच और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को देखते हुए अंदेशा जताया कि सांसद का पहले गला घोंटा गया और उसके बाद उनके शव के टुकड़े कर विभिन्न इलाकों में फेंक दिए गए. पुलिस अजीम अनार के शव टुकड़ों को बरामद करने में जुटी है. पश्चिम बंगाल सीआईडी के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि सोने की तस्करी हत्या का एक संभावित कारण हो सकता है. जांचकर्ताओं ने दावा किया कि सोने की तस्करी को लेकर अनार और उनके दोस्त, जो एक अमेरिकी नागरिक और उनका कारोबारी साझेदार है, के बीच कथित अनबन अपराध की वजह हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="Papua New Guinea Landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग" href="https://www.abplive.com/news/world/papua-new-guinea-landslide-killed-several-people-over-670-people-under-soil-after-massive-landslide-2699261" target="_self">Papua New Guinea Landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग</a></strong></p>
[ad_2]
Source link