[ad_1]
महात्मा गांधी हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीजों की भीड़
सोमवार दिन की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई है। दिन उगने के साथ ही गर्मी का सितम शुरू हो चुका है। नौतपे के आज तीसरे दिन के साथ ही सूरज अपने रौद्र रूप में है। भीषण गर्मी और लू के थपेडों से हाल बेहाल है। हीटवेव, बुखार, जुकाम आदि मौसमी बीमारियों के रोगी
.
मरीज को हाथ पंखे से हवा करते मरीज के परिजन
हॉस्पिटल की ओपीडी में भी पेशेंट की कतार लगी है। डिहाइड्रेशन के पेशेंट भी बढ़ने लगे। गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्ग और कमजोर व्यक्ति हो रहे है। डॉक्टर ने दोपहर में जरूरी होने पार ही धूप में बाहर निकलने, लगातार पानी पीने, सिर को ढक कर रखने की सलाह दी है।
भीषण गर्मी में कूलर के सामने बैठे मरीज के परिजन
[ad_2]
Source link