[ad_1]
पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
करेली थाने की पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी के पिता व पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के खिलाफ अपनी जीडी में तस्करा डाला है। इसमें दर्ज किया गया है कि है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने नोटिस पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया। उधर इस मामले में आरोपी बनाए गए अज्ञात लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
करेली में मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र मतदान केंद्र के बाहर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने शनिवार को पूर्व सांसद को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुकदमा सात सात से कम की सजा वाली धाराओं में होने के कारण पूर्व सांसद को नोटिस थमाया गया। हालांकि उन्होंने इस पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ जीडी में तस्करा डाल दिया।
उधर मतदान के दौरान नारेबाजी, हंगामा करने व पुलिसकर्मियों से विवाद करने वाले अज्ञात आरोपियों की भी पहचान शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दरअसल घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने भी मोबाइल से रिकॉर्डिंग की थी। वीडियो फुटेज से हंगामे में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link