[ad_1]
बयाना थाना इलाके के गांव कनावर में रविवार देर शाम कुएं पर नहाते वक्त पट्टी टूटने से पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिला कलेक्टर की विशेष अनुमति के बाद फिलहाल बयाना सीएचसी में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम
.
सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि कनावर गांव निवासी संजय (22) पुत्र रामवीर गुर्जर और राजवीर उर्फ लल्लू (28) पुत्र प्रताप गुर्जर खेत में होगी चरी की फसल में पानी देने और कसरत करने के बाद रात करीब 8 बजे कुएं पर नहा रहे थे। कुएं पर दो-तीन पट्टियां बिछी हुई थी। नहाते समय अचानक एक पट्टी टूट गई। जिससे संजय और राजवीर दोनों करीब 50 फुट गहरे कुएं के अंदर गिर गए। कुएं में करीब 15 फुट पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई।
चीख- पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण
युवकों की चीख पुकार सुनकर लोगों को घटना का पता चला। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीण रस्सियों के सहारे कुएं के अंदर उतरे और दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजन और ग्रामीण दोनों युवकों को बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से पीड़ित परिवारों में चिप पुकार मच गई। ग्रामीणों में बताया कि संजय की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। जबकि राजवीर अविवाहित था। एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link