[ad_1]
बिसाऊ कस्बे की गौशाला के सामने सूखे पड़े कुएं में रविवार दोपहर बाद एक युवती गिर गई।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि रविवार दोपहर बाद गौशाला के कर्मचारी व थाना स्वीपर से सूचना
.
जिस पर कुएं में युवती को निकालने के लिए जेसीबी मशीन, रस्सा व अन्य साधन जुटाए गए। थानाधिकारी रामसिंह यादव, कांस्टेबल श्री राम, बहादुर सिंह, नरेन्द्र कुमार, पुलिस टीम और कस्बे के बसंत चेजारा, दिलीप सिरस्वा, कपिलेश पुजारी, किशोरी लाल हरिजन, कल्पेश सिरस्वा, निजु मीणा आदि कस्बेवासियों की मदद से इस्लाम खान को जेसीबी व रस्सी की सहायता से कुएं में उतारा गया। करीब 36 मिनट के प्रयासों से युवती को बाहर निकाल लिया गया। एम्बुलेस 108 से बिसाऊ के जटिया अस्पताल पहुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को चूरू रेफर कर दिया गया। युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को बिसाऊ के जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
युवती की पहचान बिसाऊ निवासी के रूप कुमारी (21) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कुएं में गिरने से युवती के पैर व रीढ़ की हड्डी में चोट आना बताया जा रहा है। देर शाम पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। कुए में गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
[ad_2]
Source link