[ad_1]
हिसार के महाबीर स्टेडियम में बनाए गए स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा में खड़े जवान व पुलिस कर्मी।
हिसार लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वाेटिंग मशीन) को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम
.
मतगणना के दौरान भी प्रवेश नहीं मिलेगा
4 जून मतगणना वाले दिन तक बिना चेकिंग व बिना उद्देश्य स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने नहीं दिया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम तक किसी भी रास्ते से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए संबंधित थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी को गश्त के निर्देश दिए हैं।
स्क्रूटनी के दौरान उपस्थित सामान्य पर्यवेक्षक गोपाल चंद व उपायुक्त प्रदीप दहिया।
उधर, मतदान उपरांत सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न
लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान के बाद हिसार के सामान्य पर्यवेक्षक गोपाल चंद, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया और राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत भवन में मतदान संबंधी सभी कागजातों की स्क्रूटनी की गई। इस दौरान सभी बूथों की रिपोर्ट का रेंडमली निरीक्षण किया गया, जिसे जांच उपरांत सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया द्वारा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की शंका बारे में पूछने पर उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टि जताई।
हिसार एसपी मोहित हांडा।
छोटी से छोटी सूचना गंभीरता से लें: एसपी
हिसार एसपी आईपीएस मोहित हांडा ने मतदान के बाद हार जीत को लेकर प्रत्याशी समर्थकों में टकराव के अंदेशे पर सभी थाना प्रबंधकों को छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा की जा रही है। किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं की जाएगी। हिसार एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी है।
[ad_2]
Source link