[ad_1]
प्रदेश में भीषण गर्मी से हर कोई त्रस्त नजर आ रहा है। नागौर के गच्छीपुरा में पटरी पर काम करते समय रेलवे कर्मचारी की माैत हो गई। रेलवे ट्रैकमैन धर्माराम धायल(32) आज सुबह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था, तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। साथ में काम कर रहे गें
.
गेंगमैट कैलाश प्रजापत ने बताया कि धर्माराम धायल रोजाना की तरह आज सुबह पटरियों पर काम कर रहा था। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी, उसका शरीर बुरी तरह गर्म होने लगा और वो बेहोश हो गया। साथ में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे गच्छीपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। धर्माराम धायल का शव उनके पैतृक गांव पालड़ी राजा ले जाया जा रहा है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रेलवे में 2013 में धर्माराम ने ज्वॉइन किया था। धर्माराम के पिता रुघाराम धायल ने वीआरएस लेकर अपनी जगह बेटे धर्माराम को नौकरी पर लगाया था। क्योंकि धर्माराम परिवार का इकलौता सहारा था। धर्माराम के परिवार में पिता के अलावा माता सुंदरी देवी हैं। गच्छीपुरा सीएचसी इंचार्ज डॉ. अजय पारीक ने बताया कि युवक को बेहोश हालत में लाया गया था। सीएचसी के डॉ. कमलेश यादव ने उसे देखा। धर्माराम की बीपी और पल्स रेट बहुत कम थी। आंखें स्थिर हो चुकी थीं। मुंह से छाग भी निकले हुए थे। ये लक्षण हीट स्ट्रोक के हैं लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल पाएगा।
[ad_2]
Source link